
लालगंज (बलिया)। क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव में चुनु पाठक के आवास पर आयोजित अखंड भगवन्नाम संकीर्तन में बलिया की प्रसिद्ध गायिका एवं कीर्तन कोकिला प्रीति राय ने अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं का मन मोह लिया।
भक्ति गीतों से लेकर फिल्मी धुनों तक, उन्होंने हर शैली में अपनी सुरीली प्रस्तुति दी। “साजन मेरा उस पार है”, “दिल दीवाना ना जाने कब खो गया”, “आने के उसके आयी बहार” और “बिंदिया चमकेगी” जैसे गीतों के साथ-साथ देवी-देवताओं की आरतियों और भजनों की गूंज ने वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया।
प्रीति राय की गायकी में भक्ति और भावना का अद्भुत संगम झलकता है, जो श्रोताओं के दिलों को गहराई से छू जाता है। कीर्तन प्रेमियों का कहना है कि उनकी आवाज़ में मिठास और शांति है, जो सुनते ही मन को सुकून से भर देती है।
कार्यक्रम में मौजूद कीर्तन प्रेमी चन्द्र शेखर पाठक, राजू पाठक, मनोज पाठक, लालजी तिवारी, भाजपा नेता अमित पाण्डेय, संजय पाठक, प्रभुनाथ पाठक और कृष्ण कुमार पाठक आदि ने गायिका प्रीति राय को सम्मानित किया।
पूरे जनपद में प्रीति राय की इस प्रस्तुति की प्रशंसा की जा रही है और लोग उन्हें भक्ति संगीत की नई पहचान मान रहे हैं।