दोकटीनिधनबलियाबिग ब्रेकिंगसम्मान

CRPF जवान का आकस्मिक निधन

दोकटी(बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रीतम छपरा गाँव के निवासी 42 वर्षीय सेना के जवान का निधन 4 फरवरी को ब्रेन स्ट्रोक से हो गया।शुक्रवार को शव गांव पहुँचते ही गांव तथा क्षेत्र के लोग अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।शव देख पूरा गांव फफक पड़ा। शिवपुर गंगा घाट पर पटना से आयी सेना की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के दोकटी थाना क्षेत्र के प्रीतमछपरा निवासी धर्मेंद्र कुमार 184 बटालियन सी आर पी एफ में सन 2002 में भर्ती हुए थे,जिनकी पोस्टिंग कोलकाता में था ,विगत 3 महीने से उनका ड्यूटी मणिपुर में लगा था तब से वहीं थे,तथा  पत्नी पूनम देवी व दो बेटीयाँ रिया ,रागिनी तथा दो पुत्र विशाल व विकास प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करते थे।
इसी बीच 4 फरवरी की शाम को मणिपुर से गांव पर सूचना पहुँचा कि सुबह ड्यूटी के लिए तैयार होते समय अचानक ब्रेन स्ट्रोक हो गया,जिन्हें तत्काल सेना के हास्पिटल पहुंचाया गया,जहाँ इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।सूचना मिलते ही पत्नी व बच्चे गांव पहुंच गये।
शुक्रवार की सुबह पटना से सी आर पी एफ के जवान शव लेकर गांव पहुंचे। गांव तथा क्षेत्रीय लोग अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।शव देख पत्नी व बच्चे दहाड़े मार मार कर रोने लगे।लोगों ने बड़ी मसक्कत के बाद उन्हें संभाला।तीन बेटों में सबसे छोटे अपने बेटे को इस हालत में देखकर माँ सनमुखिया देवी  का बुरा हाल था ।इसके बाद शव को शिवपुर गंगा घाट पर ले जाकर पटना से आई सी आर पी एफ की टुकडी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर शव को अंतिम सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया।शव को बैरिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button