बलिया के 50 कृषक बस द्वारा खेती और पशुपालन के नई तकनीकी की जानकारी एवं प्रशिक्षण के लिए रवाना

बलिया । सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषको कृषि के नई-नई तकनीक से अवगत कराने के लिए भ्रमण राज्य के अन्दर भारतीय बीज विज्ञान संस्थान कुशमौर,मऊ, बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रशिक्षण केन्द्र अयोध्या, कृषि विज्ञान केन्द्र, एवं फसल अनुसंधान केन्द्र मसौधा अयोध्या, जिला उद्यान/कम्पनी गार्डेन, अयोध्या एंव आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,कुमारगंज,अयोघ्या में 23 से 27 अक्टूबर तक 5 दिवसीय जनपद से 50 कृषको को अध्ययन भ्रमण हेतु कृषि भवन बलिया से मंगलवार को बस द्वारा भेजा गया । उक्त अध्ययन भ्रमण/प्रशिक्षण में कृषि विविधिकरण, जैविक खेती, रबी फसलो की बुआई एंव नवीन तकनिकी की जानकारी हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। साथ ही साथ, पशुपालन, कृषि यन्त्रीकरण, पराली प्रबन्धन से सम्बन्धित नवीनतम जानकारिया प्रदान की जायेगी। परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी एवं उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह के द्वारा कृषको का अध्ययन भ्रमण हेतु बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।