
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड-नगरा राज मार्ग पर मालीपुर में शुक्रवार की प्रातः करीब 8.30 बजे नौरंगिया मोड़ के समीप एक बाइक को बचाने में सवारियों भरा एक टेम्पो पलट गया। जिसमंे करीब आधा दर्जन लोग जहां चोटिल हो गए, वही शिल्पा मौर्या (22) की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को टेम्पो से बाहर निकाला और 108 नम्बर की एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सीयर में दाखिल कराए। मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नगरा की तरफ से सवारी लेकर टेम्पो चालक बेल्थरारोड के लिए आ रहा था। इसी बीच मालीपुर में नौरंगिया मोड़ पर एक बाइक को बचाने में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना होते ही चीख चिल्लाहट मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर चोटिलो को टेम्पो से बाहर निकाला और सीएचसी सीयर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कुमारी शिल्पा मौर्या (21) पुत्री विक्रमा मौर्य निवासी ग्राम छितौनी गौवापार थाना नगरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं ओमप्रकाश गोंड (45) पुत्र रामाशंकर गोंड तथा वशिष्ठ गोंड (20) पुत्र राम प्रताप निवासी शंकरपुर मझौंवा, भीमपुर को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। शिल्पा अपनी तीन बहनों में दूसरे स्थान पर थी। अन्य घायलों में कॉलेज जा रही छात्रा कु. प्रीति (17) पुत्री रमेश ग्राम परसिया, सानिया परवीन (16), मोहम्मदपुर परसिया, आलिया खातून (17) पुत्री मो. सगीर मोहम्मदपुर परसिया को नगरा पीएचसी में उपचार के लिए रवाना किया गया। शिल्पा के भाई विकास मौर्य ने बताया कि बेल्थरारोड में किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर नित्य की भांति काम करने के लिए शिल्पा घर से निकली थी। सूचना पाकर मौके पर विकास मौर्य अपनी मां मीरा देवी को अस्पताल पहुंचा था। पिता विक्रमा मौर्य गुजरात में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी करते है। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।