
रसड़ा (बलिया)।वन महोत्सव अभियान के तहत रसड़ा रेंज द्वारा शुक्रवार को गाजीपुर सीमा पर स्थित सिधागरघाट से रैली निकाली गई।यह रैली सड़क मार्ग से होते हुए किसान इंटरमीडिएट कालेज सिलहटा पहुंचा।इस दौरान कालेज परिसर में मुख्य अतिथि रसड़ा के ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राव व वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप 501 छायादार और फलदार पौधा रोपित किया गया।इस दौरान वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार, सूर्यनाथ ठाकुर, आदित्य नारायण तिवारी, बबीता यादव, रामपुकार सिंह आदि रहे। प्रधानाचार्य अशोक यादव ने आभार जताया।
