
दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में बुधवार को भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित निबंध, भाषण एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्रों का वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक एवं शासन के निर्देश के क्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, सदस्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलितकर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । इसके बाद अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया ।

मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि वाजपेयी जी ने अपने जीवन में सुचिता और सुशासन के विचार को अपने जीवन में ढाला था । इसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राएं क्रमशः सुरभि गुप्ता, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बलिया, आस्था गुप्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज बलिया तथा विदुषी उपाध्याय, डॉ. रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर, उदयभान बलिया, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः अंजली यादव, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया, आशिया परवीन, दूजा देवी महाविद्यालय रजौली, बलिया तथा रानी यादव, शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय, बलिया तथा काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः अंकिता पाण्डेय, शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय बलिया, आयुषी गिरी, शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय बलिया तथा मोनिका गुप्ता, कुंवर सिंह पीजी कॉलेज बलिया को प्राप्त हुआ । प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः 5000, 3000 तथा 2000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया । इसी तरह भाषण तथा एकल काव्यपाठ में भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमशः 10000, 5000 तथा 2500 का चेक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कार स्वरूप दिया गया । श्रद्धेय अटल जी की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा के नोडल डॉ अमित कुमार सिंह प्राचार्य शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय बलिया द्वारा किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भुवनेश्वर जी, प्रधान प्रतिनिधि नगवा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, प्राचार्य सिधौली, इफ्तेखार खान, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज, सौरभ तिवारी जी, जिला कार्यसमिति सदस्य, के के पाठक , संदीप जी, नितेश पाठक उपस्थित रहे । महाविद्यालय के तरफ से डॉ. चण्डी प्रसाद पाण्डेय, डॉ. विवेक सिंह, दीपक कुमार वर्मा, मनीष पाठक तथा छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. धनंजय कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार सिंह ने किया ।