
रसड़ा (बलिया)।बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-289 का शुभारंभ हुआ। शिविर का संचालन 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी व डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल रविंदर किंगरा के नेतृत्व में किया जा रहा है।शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों से आए कुल 487 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। पहले दिन शिविर में प्रतिभाग करने के लिए आए कैडेट्स का बायोमेट्रिक उपस्थित के माध्यम से प्रवेश दिलाया गया।एनसीसी कैडेट्स को शिविर में आगामी एनसीसी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक अध्ययन व मानसिक दृढ़ता बढ़ाने के लिए तथा थल सेना, जल सेना और वायु सेना में अधिकारी बनने की प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।