प्राइमरी स्कूल गये बच्चे की पोखरे में डूबकर मौत- परिजनों ने विद्यालय स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के सीयर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली में आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गए 5 वर्षीय मासूम की विद्यालय स्टॉफ़ की लापरवाही से विद्यालय के पीछे स्थित पोखरे में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक बिपिन सिंह मय पुलिया फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। मिली जानकारी के अनुसार मिश्रौली गांव निवासी अंशुमान 5 वर्ष पुत्र सतीश गुप्ता प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र में एक साल से पढ़ता था। बुधवार को उसकी मां नीलू गुप्ता अपने पुत्र को विद्यालय छोड़ कर चली गई और करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली की विद्यालय के पीछे पोखरे में डूबने से अंशुमान गुप्ता की मौत हो गई है। स्कूल स्टॉफ़ की लापरवाही से अपना बैग रखकर दो अन्य बच्चों के साथ बाहर खेलने चला गया। कुछ देर बाद दो बच्चे अंशुमान के घर जाकर उसकी माँ को पोखरे में डूबने की बात कहे। मृत अंशुमान के पिता का आरोप है कि पूर्व में भी स्कूल में बैग रखकर बच्चों के साथ बाहर गया था। जिसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापिका चंद्रावती से की गई थी। स्कूल की लापरवाही से यह घटना घटित हो गयी। प्रधानाध्यापिका चन्द्रावती देवी का कहना है कि विद्यालय में नाम दर्ज नही है । आंगनबाड़ी में नाम दर्ज है। अंशुमान के पिता का कहना है आंगनबाड़ी भी स्कूल परिसर में ही है। घटना का दोषी स्कूल स्टॉफ़ है। दो भाइयों में अंशुमान छोटा था। इस घटना माँ और पिता का रोते- रोते बुरा हाल है। परिजनों ने एसडीएम को पत्र लिखकर मृतक के माँ को 5 लाख रुपए मुआवजा एवं आंगनवाड़ी में सरकारी नौकरी मांग की। एसडीएम की अनुपस्थिति में खंड विकास अधिकारी शिवांकीत वर्मा, सीडीपीओ अभिषेक राय को पत्र दिया गया। खंड विकास अधिकारी वर्मा के तरफ से परिजनों को यह आश्वासन दिया गया कि हर सम्भव मदद विभाग स्तर से कराया जाएगा।