
बलिया। बेल्थरारोड में डेढ़ वर्षीय मासूम की गर्दन कार के शीशे में दबने से मौत हो गई। उस वक्त परिजन अपनी नई कार की पूजा कराकर वापस घर लौट रहे थे। मासूम अपने पिता की पहली संतान था। घटना की जानकारी से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। मासूम के चाचा ने बताया कि पिछले 20 फरवरी को उसकी बहन की शादी सम्पन्न हुई थी। शादी के दौरान ही एक नई कार खरीदी गई। रविवार को क्षेत्र के चन्दाडीह गांव स्थित मातु जी महारानी मन्दिर पर नई बलेनो गाड़ी का पूजन अर्चन करने गए थे। पूजा के बाद वापस आते समय रेयांश उर्फ कान्हा कार में पीछे बैठा हुआ था। उस दौरान कार का सीसा थोड़ा खुला था।

कान्हा शीशे के बाहर गर्दन निकाल कर इधर-उधर देख रहा था कि अचानक उसके हाथ से उसका स्विच टच हो गया। जिससे उसका गर्दन सीसे में फंस गया। कान्हा को इस स्थिति में देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए। बेल्थरा रोड पहुंचते ही उन्होंने उसे एक निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल से रेफर होने के बाद परिजन उसका इलाज के लिए मऊ ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजन दुःख के सागर में डूब गए हैं। बता दें कि बेल्थरारोड के चकिया निवासी रोशन ठाकुर की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी कान्हा उनका एकलौता पुत्र था।
