
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मोहल्ले में बुधवार की रात एक युवक नशे की हालत में नाले में गिर गया। जिसमें फस जाने के कारण उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह जब लोग टहलने निकले तो उनकी नजर नाले में पड़े शव पर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इसके बाद आवश्यक कारवाई में जुट गयी। वहीं मृतक की शिनाख्त रंजीत कुमार 35 वर्ष पुत्र मदेश्वर प्रसाद राम निवासी बेदुआ थाना कोतवाली के रूप में की गई। वही हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।