
रसड़ा (बलिया)।रेलवे स्टेशन रसड़ा के स्टेशन मास्टर के एसबीआई के खाते से हैकरों ने शनिवार की सुबह में 78 हजार 178 रुपये उड़ा दिया। उन्हें जब इसकी जानकारी हुई तो स्टेशन मास्टर के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत भारतीय स्टेट बैंक रसड़ा के ब्रांच पर जाकर बैंक मैनेजर को मामले से अवगत कराकर खाता को बंद करवा दिया। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया।बताया जाता है कि बिहार प्रांत के मधुबनी जनपद के मधेपुर थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार महतो रसड़ा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं।वह यहां पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने शनिवार की सुबह टाटा स्काई का रिचार्ज करने के लिए टाटा स्काई कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 18002086633 पर कॉल किया।इस दौरान कस्टमर केयर की तरफ से फोन कट गया। इसके बाद संतोष कुमार महतो के नम्बर पर दूसरे नंबर 07977676748 और 8167457854 से कॉल आया। उसने उन्हें रिचार्ज करने के लिए टिप्स बताया और उनके व्हाट्सएप पर एक ऐप भेजा।जिससे हैकरों ने उनके एसबीआई खाते से कुल 78 हजार 178 रुपये ऑनलाइन ठगी कर लिया गया।