
दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव में बुधवार के दिन पूर्व प्रधान जयकुमार सिंह सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शारदा नारायण हॉस्पिटल एवं शारदा नारायण बलिया के सौजन्य से लगाया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाएं प्राप्त की।
गांव के मध्य पीपल तर स्थान पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया। जिसमें उपस्थित डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर सतीश सिंह, डॉक्टर राजीव शर्मा अपने स्टाफ गौरव सिंह, एके पाठक, संदीप दुबे, बृजेश, राधा, नेहा, ब्यूटी के साथ सैकड़ों मरीजों का बारी-बारी से स्वास्थ्य परीक्षण कर उसमें दवाओं का वितरण किया।
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह पप्पू, लक्की सिंह, मुन्ना सिंह, कार्यवाहक प्रधान पिंटू पासवान, अनिल सिंह, भुवर खरवार, दुर्गावती देवी, धीरज सिंह, सविता देवी, सत्येंद्र सिंह, संदीप सिंह, बलजीत सिंह, राजेंद्र राम, अख्तरी, झामलाल राम आदि मौजूद रहे।