
लालगंज(बलिया) । मांझी थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर जय प्रभा सेतु से एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया, जिसमें विभिन्न ब्रांड की करीब 2710 लीटर अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर पिकअप को जब्त कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गाय घाट निवासी स्व. बच्चन यादव के पुत्र सुबाष यादव के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर देर रात वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में चालक ने शराब तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग दिए हैं।
मुख्य तस्करों की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के समय शराब माफियाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।