मदद संस्थान ने असहाय परिवार के श्राद्ध कर्म के लिए राशन एवं नगदी की किया सहयोग

दुबहड़(बलिया) । अपने उद्देश्यों के अनुरूप मदद संस्थान निरंतर कर्तव्य के पथ पर अग्रसर होते हुए पूरी तन्मयता से समाज के दबे पिछड़े लाचार असहायक बीमार पीड़ित लोगों की मदद करते चला आ रहा है । जिसके क्रम में गुरुवार के दिन शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी स्वर्गीय बाउल यादव जिनकी मृत्यु पिछले दिनों हो गई थी । परिवार में पत्नी और एक बेटी किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं । उनकेअंतिम संस्कार के लिए मदद संस्थान ने संज्ञान लेते हुए उनके घर जाकर उनकी पत्नी और बेटी को अंतिम संस्कार के लिए सारी सामग्री जिसमें आटा चावल रिफाइन चीनी सरसों तेल आलू बेसन नमक सब्जी पत्तल गिलास साड़ी कपड़ा के 5100 रुपया नगद उपलब्ध कराया । इस मौके पर बच्चनजी प्रसाद नरेंद्र सिंह निरंजन तिवारी अरुणेश पाठक गणेशजी सिंह रविंद्र पाल पवन गुप्ता अभय गिरी जितेंद्र मिश्रा शंकर प्रसाद चौरसिया बब्बन विद्यार्थी बवाली यादव अखिलेशजी अजीत यादव ग्राम अध्यक्ष सुरेंद्र यादव और रणजीत सिंह उपस्थित रहे।