
बलिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की घोषणा का टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने हृदय से स्वागत किया है।
टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय लंबे समय से शिक्षकों की प्रमुख मांग रही है। विगत सप्ताह ही टीएससीटी की ओर से इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था। टीम का मानना है कि इस ऐतिहासिक निर्णय से शिक्षक वर्ग को चिकित्सा सुविधा की बड़ी राहत मिलेगी और उनमें सुरक्षा व आत्मविश्वास की भावना बढ़ेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी करेगी।