
दुबहड़ (बलिया)। नवीन शैक्षिक सत्र में प्रवेश के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए शासन के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान की गति तेज होती जा रही है । जिस क्रम में प्राथमिक विद्यालय अखार के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई । रैली ने पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों को शिक्षा के महत्व के विषय पर बताया और अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में कराने की बात कही । इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्रीमती गीता सिंह चांदनी कुमारी शीला सिंह रीना सिंह सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे । इसके उपरांत विद्यालय पर शिक्षक अभिभावक की बैठक भी बुलाई गई । जिसमें विद्यालय के संचालन में और बच्चों की सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई । इस मौके पर अखार के ग्राम प्रधान पिंटू पासवान ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अंक पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।