मदद संस्थान ने टुटे वाकर सहारे चल रहे दिव्यांग को, नये वाकर दे कर किया गया मानवता की सेवा

बलिया । मदद संस्थान ग्राम अध्यक्ष के माध्यम से गांव गांव में सक्रिय कमेटी बनाएगी। इसके लिए मदद संस्थान के कार्यकर्ता अभियान चला कर ग्राम अध्यक्ष नियुक्त करेंगे । उक्त निर्णय मदद संस्थान की महर्षि भृगु के मंदिर में रविवार के दिन हुई बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए । मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि गरीब,असहाय लाचार, बीमार एवं बेहद जरूरतमंदों की सहायता के लिए बना मदद संस्थान अब पूरे प्रदेश और देश में फैलेगा । ताकि संस्थान के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके । उन्होंने कहा कि हमारे समाज में अच्छे लोगों की कोई कमी नहीं है । जरूरतमंदों की मदद करने की नियत सभी लोगों अंदर है लोगों को एक सच्चा और पारदर्शी संस्थान की जरूरत थी । जिसके माध्यम से पात्र जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके । मदद संस्थान लोगों को विश्वास दिलाने में सफल रहा है की दिल,नियत और पूरी निष्ठा से मदद संस्थान भी गरीबों की मदद उनके दरवाजे पर जाकर रहा है । संस्थान के संरक्षक डॉ हरेराम ने कहा कि जिस लगन और समर्पण से मदद संस्थान समाज की सेवा कर रहा है इसके विस्तार में समय नहीं लगेगा अनेक लोग मदद संस्थान से जुड़ेंगे। बैठक के दौरान कई गांव के नवनियुक्त ग्राम अध्यक्षों को माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया । इसी बीच पुराने जर्जर वाकर के सहारे चल रहे राजकुमार गुप्ता नामक दिव्यांग को नया वाकर खरीद कर दिया गया। संस्थान के इस नेक कार्य को आसपास के लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।इस मौके पर अभय गिरी, शंकर प्रसाद चौरसिया, पवन गुप्ता, नरेंद्र सिंह, डॉ हरेंद्रनाथ यादव, विनोद सिंह ,अमित सिंह, श्रीभगवान चौधरी, अजय मिश्र, दर्दर गिरी, नितेश पाठक, विवेक सिंह, अजीत तिवारी, आदित्यनाथ तिवारी, डॉ हरेराम, गणेशजी सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय गिरी, श्रीकांत तिवारी, संजय सिंह, लक्ष्मीकांत यादव, शत्रुघ्न पांडेय, राधेश्याम सिंह, रामजी गिरी, निरंजन तिवारी, जितेंद्र उपाध्याय, बब्बन विद्यार्थी, जितेंद्र मिश्र, आशुतोष शुक्ला, नितेश पाठक, अरुणेश पाठक, अंगद सिंह, आदि लोगों उपस्थित रहे । संचालन रणजीत सिंह ने किया ।