
रसड़ा (बलिया)।तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह बुधवार को अधिवक्ता सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा (सदस्य विधान परिषद उप्र, स्नातक क्षेत्र वाराणसी), विशिष्ट अतिथि जयनारायण पांडे, (सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उप्र) व नपा के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी रहे। अधिवक्ताओं ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चुनाव एल्डर कमेटी के चेयरमैन निर्वाचन अधिकारी उदयनारायण सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद अध्यक्ष ने महामंत्री रविकांत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह व संयुक्त मंत्री पुस्तकालय राजेश रवींद्रनाथ सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

मुख्य अतिथि सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को विधान परिषद में उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। उन्होंने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने व वकीलों को बीस लाख रुपए सालाना मेडिकल सुविधा सरकार से प्रयास कर दिलवाने का भरोसा दिया।इस दौरान एसडीएम न्यायिक शरद चौधरी, तहसीलदार निखिल शुक्ल, सीओ आशीष मिश्रा, नायब तहसीलदार राजेश यादव, उदयराज, अधिवक्ता भुवनेश्वर पांडे, विपिन चन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, शिवानंद श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश तिवारी, वीरेंद्र राम, विश्वपति त्रिपाठी, कुंदन कन्नौजिया, अजय सिंह, केके तिवारी, धीरेन्द्र सिंह आदि रहे। अध्यक्षता कमलेश तिवारी व संचालन पूर्व अध्यक्ष द्वारिका सिंह ने किया।