
लालगंज (बलिया )। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में दोकटी पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को कृष्णागढ़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को कागजी कार्रवाई पूरी कर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि 8 सितंबर को भुआल छपरा चट्टी से एक मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर मिली थी। मामले की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में सुशील पासवान (22) निवासी कवलेन पाण्डेय टोला, सिंटू यादव (25) निवासी परसिया थाना रेवती और आदित्य पासवान (22) निवासी कवलेन राय टोला थाना रेवती शामिल हैं। इनके कब्जे से पैशन प्रो (UP 65 AQ 2921), ग्लैमर (UP 60 J 6809), सुपर स्पलेंडर (UP 60 AJ 0243) और एक अन्य बाइक (AW 7489) बरामद हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। पुलिस ने सभी बरामद वाहनों को सीज कर दिया है l