
रसड़ा (बलिया)।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्थानीय सीएचसी के हॉल में मानसिक रोगियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें मानसिक रोगियों को अपने सेहत का खुद ख्याल रखने की जरूरी सलाह दिए गए।इस दौरान शिविर में कुल सौ लोगों में 40 मरीज मानसिक रोग से ग्रसित पाए गए। सभी को मानसिक स्वास्थ्य और तंबाकू से होने वाली विभिन्न तरह के बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. अनुष्का सिन्हा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में शराब, गांजा व सिगरेट की आदत हो गई है तो वह अपनी सेहत के लिए उसे छोड़ दें। अन्यथा वह मानसिक रोग के शिकार हो सकते हैं। कैम्प में मानसिक बीमारी के लक्षण, मानसिक दिव्यांगता के कारण, बचाव और उसके उपचार के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। शिविर में मानसिक रोगियों के परीक्षण और उपचार के साथ ही ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर की नि:शुल्क जांच, तंबाकू, शराब से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया। शिविर में सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. विजय प्रताप, बीसीपीएम अशोक मौर्य, अमरपाल, अजय सिंह, अनिल आदि रहे।