कार्यक्रमबलियारसड़ा

मदरसा रहमानिया में हिफ्ज कुरआन के छात्रों का हुआ दस्तारबंदी


रसड़ा (बलिया)।मदरसा आलिया अरबिया रहमानिया रसड़ा में गुरूवार को मदरसे के कुरआन मोकम्मल करने वाले पांच हिफ्ज कुरआन छात्रों का दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इन छात्रों में हाफिज महताब आलम, हाफिज वकार अहमद, हाफिज नेसार आलम, हाफिज सनाउल्लाह, हाफिज मोहम्मद अनस को सफेद साफा (पगड़ी) बांधकर दस्तारबंदी किया गया। साथ ही सभी छात्रों को कुरआन पाक के साथ ही अन्य उपहार व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मदरसा के प्रबंधक उसैद अख्तर, उप प्रबंधक मु. असअद, नायब सेक्रेटरी शकील अहमद, मौलाना अबुबकर, मौलाना तसौवर हुसैन, हाफिज आसिम जफर, मौलाना मकसूद आलम, जावेद अंसारी जाम, मौलाना नईम जफर, मौलाना कमरूज्जिया, हाफिज एनामुल हक, जुनेद अख्तर, अशरफ कमाल, मुफ्ती असअद, शमशाद अहमद, फैयाज अहमद, नौशाद अहमद, इकबाल अहमद, नसीम अहमद, मुशीर अहमद, दिलशाद अख्तर, मो. जफर, शाकिब अली, मुख्तार अहमद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अतिकुर्रहमान व संचालन मुफ्ती तुफैल अहमद ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button