
बलिया। पवित्र माह सावन के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए जनपद भर के शिवालयों एवं मन्दिरो पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हर हर महादेव के उदघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। सोमवार के भोर में ही श्रद्धालु महिला और पुरूषों की लंबी लाइन लग गयी। सायंकाल तक भगवान शिव को जलाभिषेक करने का सिलसिला चलता रहा।

श्रद्धालु भगवान शिव को गंगाजल, दही, शहद, और घी से अभिषेक करने के बाद अन्य पूजन सामग्रियों से पूजन कर धन धान्य सुख समृद्धि की मनोकामना पूर्ति का वर मांगा। शहर मुख्यालय स्थित भगवान बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में सर्वाधिक भीड़ लगी रही। स्त्री पुरुष लगभग एक किमी लंबी कतार होने के बावजूद शिव का जाप करते हुए जलाभिषेक करके ही घर गये। बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में देर शाम तक भक्तो की लाइन देखी गयी। जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी भक्तांे को पूजन अर्चन में कोई दिक्कत न हो इसके लिये तत्पर दिखे। शहर के अन्य शिवालयों मिड्ढी, भृगु मंदिर, देवकली के शिव मंदिर आदि जगहों पर भक्तों की भीड़ देखी गयी। चितबड़ागांव क्षेत्र में कारो स्थित कामेश्वर धाम भी शिव भक्तों के बोलबम के जयकारों से गूंजता रहा।