
दुबहड़(बलिया)। कर्मकांड के महा पंडित एवं पूर्व प्रधानाध्यापक पं0 देवानंद चौबे की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार की देर शाम नगवा स्थित उनके पैतृक आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। साथ ही कुछ जरूरतमंद लोगों में स्व0 चौबे के पुत्र इंजीनियर हरेराम चौबे एवं शिक्षक प्रेमजी चौबे के द्वारा खाद्य सामग्री एवं वस्त्र का वितरण किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ज्ञात हो कि पंडित देवानंद चौबे का निधन पिछले साल 101 वर्ष की आयु में हो गया था। वो अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शिक्षा जगत से जुड़े रहने के साथ पं0 देवानंद चौबे के बाद भी उनके पुत्र, पुत्रवधू एवं पौत्र भी शिक्षा जगत से जुड़कर समाज को सजाने और संवारने का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर डॉ0 बृकेश कुमार पाठक, प्रमोद चौबे, पिंटू जावेद, नित्यानंद तिवारी, विकास चौबे, रंजीत सिंह, राकेश पाठक, अरुणेश पाठक, धीरेंद्र शुक्ल, अजीत पाठक, नेपाल पांडेय, विनोद पाठक, उत्कर्ष पाठक, श्यामजी यादव, विनोद चौबे, विशाल चौबे, मनीष पाठक, अनिल पाठक, रामेश्वर पाठक, रमाशंकर यादव, रामजी प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे।