कोटेदार की बेटी विजया मिश्र बनीं IIT कानपुर एलुमनाई एसोसिएशन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सदस्य

लालगंज (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत के गड़ेरिया पूर्वां निवासी शिवकुमार मिश्र की पुत्री विजया मिश्र ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विजया का चयन आईआईटी कानपुर एलुमनाई एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (कार्यकाल 2025–2027) के रूप में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।
विजया मिश्र की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, सिंहाचवर (बलिया) में हुई। इसके बाद उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और आईआईटी कानपुर से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। पेशेवर करियर में उन्होंने एलएनटी में कार्य किया, फिर आईसीआईसीआई बैंक में मैनेजर रहीं।
विजया सामाजिक न्याय, लैंगिक समानता और नीति निर्माण में महिलाओं की भागीदारी पर शोध कर रही हैं। उन्होंने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक नीति सम्मेलन की अध्यक्षता भी की थी।
पिता शिवकुमार मिश्र, जो कि कोटेदार हैं, ने कहा—“विजया बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखती थी और उसका सपना हमेशा बड़ा था। मेहनत और लगन से उसने यह मुकाम हासिल किया।”
विजया मिश्र ने इस सम्मान को अपने क्षेत्र और उन सभी लोगों को समर्पित किया जिन्होंने उन्हें समर्थन और प्रेरणा दी।