
रामगढ़ (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा ढ़ाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन के टक्कर से बुलेट क्षतिग्रस्त हो गयी। बुलेट पर पीछे बैठे रंजन कुमार यादव 25 वर्ष पुत्र जनार्दन यादव ग्राम बादिलपुर थाना हल्दी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बुलेट चला रहे पप्पू यादव 26 वर्ष पुत्र ब्यास यादव नई बस्ती भरसौता थाना हल्दी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ दोनों लोगों को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। जहां रंजन कुमार यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही दुर्घटना में घायल पप्पू यादव को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बलिया रेफर किया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि दोनों लोग दोस्त थे। वह दोनो दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज में अपने रिश्तेदारी से सोमवार की देर रात घर लौट रहे थे कि सुघर छपरा ढ़ाला के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन से बुलेट की टक्कर हो गई। जिससे रंजन यादव की मौत हो गई। मृतक रंजन के चाचा हरेंद्र यादव के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है।