
रसड़ा (बलिया)। ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में इलाके के विभिन्न विद्यालयों के बालक और बालिकाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया।इस दौरान सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रावि सखुवापार की वर्षा प्रथम, प्रावि अमहर पट्टी उत्तर की अस्कान द्वितीय व उच्च प्रावि डेहरी की शालू तृतीय, बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय सरदासपुर के लालबहादुर प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय व उच्च प्रावि सुल्तानपुर के अभिनंदन तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर 100 मीटर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय सरदासपुर की तान्या प्रथम, उच्च प्रावि मंदा की सोनम चौहान द्वितीय व उच्च प्रावि नागपुर की गुड़िया तृतीय तथा 100 मीटर बालक वर्ग में उच्च प्रावि फिरोजपुर के राहुल प्रथम, उच्च प्रावि सुल्तानपुर के चंचल द्वितीय व उच्च प्रावि मंदा के आकाश तृतीय स्थान हासिल किया।इसी तरह 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अठिला के आर्यन प्रथम, अजय कुमार द्वितीय व नागपुर के गोलू तृतीय तथा 200 मीटर बालिका वर्ग में नागपुर के वर्षा प्रथम, अमहर की अस्कान द्वितीय व कुरेम की स्नेहा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में नागपुर के राहुल प्रथम, अठिला के चंचल द्वितीय व सरदासपुर के विशेष तृतीय स्थान तथा 200 मीटर बालिका वर्ग में रंजना प्रथम, मोहिनी द्वितीय व अठिला की खुशी तृतीय स्थान पर रही।विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी प्रदान किया गया।इस मौके पर एसडीएम संजय कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, गणेश यादव, मुकेश कुमार सिंह, बलवंत सिंह, उदय नारायण राम, जितेंद्र नाथ उपाध्याय, मुन्नू राम, डॉ. रणविजय सिंह, सुनील सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, रमेश कुमार, अनुराधा सिंह, लक्ष्मी चौधरी, धीरज गुप्त, संतोष गुप्त, डॉ. विद्यासागर दूबे, आशुतोष सिंह, नितेश गौतम आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राव एवं संचालन नमोनारायण सिंह व शिवानंद शाह ने किया। प्रतियोगिता के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा माधवेंद्र पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।