
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड ढाले पर सोमवार की सुबह करीब साढे छह बजे अज्ञात बोलेरो की जद में आने से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के नई बस्ती बजरहां निवासी विश्वनाथ साह 75 पुत्र स्व. कलिका साहू किसी कार्य वश सीताकुंड ढाले पर जैसे ही पहुंचे अज्ञात बोलेरो की जद में आ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।