मां दुर्गा प्रतिमाओं का पट खुलते ही भक्तिमय हुआ रसड़ा, दर्शन करने पंडालों में उमड़ी भीड़

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर के विभिन्न मोहल्लों में लगभग पांच दर्जन स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। बुधवार की शाम मां दुर्गा की पट खुलते ही सभी समितियां मां के जयकारों व दिव्य झांकी सजावटों से दुर्गा पूजा पांडाल गुलजार हो गए। इस दौरान देर शाम को सभी मां दुर्गा के पंडालों में दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परंपरा के अनुसार शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शाम को मां दुर्गा की पट मंत्रोच्चार के बाद खोल दिया गया।



पट खुलते ही पूजा पंडालों में उत्साह के साथ दर्शनार्थी पहुंचने लगे। कस्बा के श्री मां शक्ति दुर्गा पूजन समारोह समिति शिवमंदिर उत्तर पट्टी, श्रीनारायणी अराधक दुर्गा समिति अंजनी का चबूतरा, श्री मां भवानी दुर्गा पूजन समारोह समिति हास्पीटल रोड, पानी टंकी मोड़ उत्तर पट्टी, स्टेशन रोड शिवम गली, प्राइवेट बस स्टाप, तहसीलदार बंगला के पास, ठाकुरबाड़ी दुर्गा सेवादल, गांधी मार्ग स्टेशन रोड, मल्लाह टोली, अमली बाबा जगदम्बे पूजन समारोह समिति छितौनी, श्री ब्रह्म बाबा जगदम्बे पूजन समारोह समिति छितौनी आदि स्थानों पर स्थापित मां की झांकी का दर्शन करने के लिए भारी भीड़ लगी रही। श्री मां शक्ति दुर्गा पूजन समारोह समिति शिवमंदिर उत्तर पट्टी की रूद्राक्ष से बनी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।