
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ पुलिस इस कदर हावी हो गई है कि कच्ची शराब बनाने व बेचने के मुकदमें में वांछित अभियुक्त दिघेड़ा ग्राम पंचायत के रानीपुर निवासी संतोष राजभर ने सोमवार को दफ्ती पर लिखकर थाने में आत्म समर्पण किया तो इसे देख पुलिस भी दंग रह गई। वहीं थाने पर मौजूद फरियादियों व क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वांछित आरोपी ने दफ्ती पर लिखा था कि आज के बाद मैं न तो शराब बनाउंगा, न ही बेचूंगा। मैं थाने में आत्म समर्पण कर रहा हूं। इसे देखते ही पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर आवश्यक कारवाई में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि कच्ची शराब बनाने व बेचने के मुकदमें में वांछित था। जो आत्म समर्पण कर दिया।