
रसड़ा (बलिया)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा रसड़ा में मोबाइल की दुकान में पिछले दिनों लाखों रुपए की मोबाइल आदि सामान की हुई भीषण चोरी का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में शामिल सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी, निरीक्षक अपराध एके अवस्थी, दक्षिणी चौकी प्रभारी विश्वदीप सिंह, प्रशिक्षु दरोगा दुर्गेश गोंड़, दीवान संदीप कुमार, संतोष कुमार एवं सुरेश कुमार को मंगलवार को कोतवाली परिसर में माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। नगर के भगतसिंह तिराहे पर स्थित रोहित अग्रवाल के मोबाइल की दुकान में पांच जनवरी की रात में शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपए का मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी करके ई-रिक्शा पर लादकर भाग जाने में कामयाब हो गए थे।इस सामान की बारामदगी में शामिल पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंत्रिमंडल ने पुलिस टीम का माल्यार्पण किया एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया है। व्यापार मंडल की युवा इकाई के अध्यक्ष अविनाश सोनी ने पुलिस द्वारा खुलासा की कार्रवाई की तारीफ की है।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल एवं जिला महामंत्री इकबाल अंसारी ने माल बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी बताया है। कहा की भविष्य में भी अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। सीओ ने व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे अपने सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त रखेंगे तो चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस को मदद मिलेगी।इस मौके पर नगर अध्यक्ष अंजनी कुमार गुप्ता, रोहित अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, आमिर अंसारी, दाउद अंसारी, बिट्टू गुप्ता, आशु गुप्ता, संजय विश्वकर्मा मोबाइल विक्रेता शामिल रहे।