एक्सीडेंटबलियाबिग ब्रेकिंग

कैबिनेट मंत्री के काफिले का वाहन गड्ढे में पलटा, पांच घायल


सिकंदरपुर (बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के पास मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले के संग चल रही एक गाड़ी पलट गयी। जिसमे गाड़ी का ड्राइबर सहित पांच महिलाये गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सभी घायलों को काफिले के संग चल रहे अन्य लोगो द्वारा सीएचसी सिकंदरपुर पहुचाया गया। सभी घायलों की बेहतर इलाज के लिए मंत्री डॉ संजय निषाद अस्पताल परिसर में जमे रहे। घंटो इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर एडिशनल एसपी अनिल झा, उपजिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र, थानाध्यक्ष विकास चंद पाण्डेय सहित प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी में जुट गया।
बताया जाता है कि निषाद पार्टी के मुखिया द्वारा निकाला गया संवैधानिक अधिकार यात्रा देवरिया से सलेमपुर होते हुए बलिया के लिए निकला था तभी खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के आगे महिला कार्यकर्ताओं को ले जा रही गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई जब यह घटना घटी तो काफिला आगे निकल गया था। यह गाड़ी सबसे पीछे थी घटना की जानकारी जब घायल लोगों ने अन्य लोगों को दिया तो आनंन-फ़ानन में घायल लोगों को काफिले के लोग खोजना शुरू कर दिए। थोड़ी देर बाद सड़क किनारे गड्ढे से सभी घायलों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचा गया वहां खुद मंत्री जी ने अपने देखरेख में घायल लोगों का इलाज कराया।
घायलों में राकेश निषाद उम्र 24 वर्ष पुत्र संजय निषाद ग्राम बनकट अहिरौला आजमगढ़, रामरति उम्र 50 वर्ष पत्नी विजय निषाद ग्राम हसनपुरा थाना बदलापुर जौनपुर, उषा उम्र 42 वर्ष पत्नी जयप्रकाश ग्राम मलहनी थाना बदलापुर जौनपुर, गीता उम्र 40 वर्ष पत्नी अमरनाथ निषाद ग्राम तेजीबागर थाना मल्हनी जौनपुर, इस्रावती निषाद उम्र 40 वर्ष पत्नी राधे निषाद जनपद कुशीनगर, प्रेमशिला उम्र 28 वर्ष पुत्री पवन कुमार थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button