
रसड़ा (बलिया)। केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन रसड़ा की ओर से रविवार की देर शाम को कस्बा के आजाद चौराहा स्थित एक मैरिज हाल ही होली मिलन समारोह व सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समस्त दवा विक्रेताओं समेत चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिले से आए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, महामंत्री बब्बन यादव, संरक्षक मनोज श्रीवास्तव,राजेश सिंह, अरविंद सिंह, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, पीयूष सोनी, शैलेश श्रीवास्तव आदि द्वारा एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई।