
रसड़ा (बलिया)।नगर के स्टेशन रोड स्थित एक लॉन में मंगलवार की रात में स्वर्णकार समाज सेवा समिति रसड़ा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के लोगों ने पारंपरिक गीतों पर जमकर झूमे और आपस में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि होली का पर्व हिंदू-मुस्लिम समाज को आपस में प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सोनी ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, डॉ. जयप्रकाश वर्मा, राधेश्याम सर्राफ, संदीप सोनी, डॉ. रामबाबू, संतोष वर्मा, शिखर सोनी उर्फ शम्मी, गुलाब वर्मा, संतलाल, सुरेंद्र वर्मा, डॉ. रामजी वर्मा, मनोज कुमार, सुनील कुमार, गोविंदा, राजा सोनी, जुग्गी लाल सोनी आदि थे।