
दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर जनेश्वर मिश्र सेतु तिराहा के निकट शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में शुक्रवार की देर शाम कथावाचक धर्माचार्य पंडित वेद शास्त्री जी ने कहा कि मनुष्य का कल्याण केवल ईश्वर की भक्ति से ही हो सकता है और भक्ति पाने का सुगम रास्ता भगवान की अमृत कथा है । जिसका रसपान मनुष्य अपने कानों द्वारा कर ले तो उसका जीवन धन्य हो जाता है । कहा कि सांसारिक मोह माया के बंधनों में पढ़कर मानव अपना कल्याण करना भूल जाता है। इसलिए समय रहते हुए भगवान के भक्ति के तरफ मुख करें और अपना कल्याण करें । भागवत कथा के मुख्य यजमान गौरी शंकर गुप्ता एवं उनकी पत्नी चंद्रावती देवी सहित उपस्थित अनेक लोगों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि जिस कुल और गोत्र में भगवान के भक्त पैदा होते हैं, उनकी 21 पीढ़ियां तर जाती हैं । कहा कि गौरी शंकर गुप्ता के घर किसी के पुण्य प्रताप का ही उदय हुआ है, जिसके चलते इनके साथ पूरे क्षेत्र की जनता भागवत कथा का श्रवण कर रही है । उन्होंने भागवत के श्लोको के साथ उसका अर्थ बताते हुए बीच-बीच में संगीतमई आनंददाई कई भजन भी गाकर श्रोताओं को खूब झुमाया । इस मौके पर पंडित भागवती दुबे, हीरा सेठ, पन्नालाल गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, रविकांत गुप्ता, शिवजी ,चंदन ,दिलीप, अशोक, कृष्ण जी, अभिषेक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।