कार्यवायीबलियाबिग ब्रेकिंग
चेकिंग के दौरान जनाड़ी तिराहे से दो अदद चाकू के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

दुबहड़(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनाड़ी तिराहे पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार के दिन सायं 6:15 के लगभग दुबहड़ पुलिस ने दो अदद चाकू के साथ दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि उ० नि० अरविन्द कुमार,उ० नि० कालीशंकर तिवारी,मय हमराह हे०का०मनोज कुमार,का०आलोक कुमार के देखभाल में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान आदित्य ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र ठाकुर 19 वर्ष एवं आर्यन वर्मा पुत्र लल्लन वर्मा 21 वर्ष दोनों निवासी ओझवलिया थाना दुबहड़ जनपद बलिया के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मु०अ०सं०03/2025धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।