
बांसडीह( बलिया) । क्षेत्र के अगऊर गांव में शनिवार देर सायं पुरानी रंजिश को लेकर 21 वर्षीय युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गांव के घायल सुंदरम मिश्रा ने आरोप लगाया कि वह जिला अस्पताल में भर्ती अपने पड़ोसी को खाना पहुंचाने जा रहा था। गांव के बाहर अगऊर गांव के ही शुभम मिश्रा, शिवम व संदीप ने उसे घेरकर रोक लिया और पीछे से पीठ में चाकू मार दिया। चाकू लगते ही मैं चीखने लगा तो मौके पर काफी संख्या में गांव के लोग आ गए। गांव वालों को मौके पर जुटते देख हमलावर युवक वहां से भाग निकले। सुंदरम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि आपसी दुश्मनी को लेकर युवक को चाकू मारा गया है। घायल युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।