
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन और चक्का जाम किया, साथ ही पुलिस पर पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 14 नामजद और 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई नरहीं थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ की तहरीर पर की गई।
बता दें कि एक जनवरी की रात को कोटवा नारायणपुर गांव में बदमाशों ने सिकंदरपुर निवासी 23 वर्षीय प्रशांत गुप्ता और कोटवा नारायणपुर निवासी 24 वर्षीय गोलू वर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। तीन जनवरी को पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम राय को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में शिवम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिवम के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने शवों को एनएच पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने इस घटना में 14 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।