उप निबंधक कार्यालय को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर लामबंद हुए अधिवक्ता

रसड़ा (बलिया)। अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा की बैठक सिविल न्यायालय परिसर में बुधवार को आयोजित हुई।बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि रसड़ा मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर जबरदस्ती अतिक्रमण कर संचालित उपनिबंधक कार्यालय को यहां से स्थानांतरित करने व रसड़ा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सीज गाडियों को न्यायालय परिसर से हटवाए जाने की मांग कई बार शासन प्रशासन से की गई। लेकिन वकीलों के दर्जनों बार आग्रह करने के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर दोनों मांगों पर कार्रवाई नहीं किया गया तो अधिवक्ता आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। साथ ही सिविल कोर्ट रसड़ा के अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन द्वारा तहसील परिसर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय को तहसील परिसर भवन में स्थापित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरनारत अधिवक्ताओं का समर्थन भी किया है।इस मौके पर अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, रामशब्द यादव, पंकज दूबे, द्वारिका सिंह, इन्द्रदेव यादव, कमलेश तिवारी, लालबहादुर सिंह, विजय ठाकुर, जितेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, इन्द्रजीत तिवारी, सुशील कुमार सिंह, भुवनेंद्र कुमार सिंह, प्रेमसागर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नवरत्न यादव आदि अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे एवं संचालन बृजबिहारी सिंह ने किया।उधर, तहसील बार एसोसिएशन द्वारा उप निबंधक कार्यालय तहसील परिसर भवन में स्थापित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 52वें दिन जारी रहा। उनके इस आंदोलन का समर्थन अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया है।इस संबंध में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा ऐतिहासिक छह दिसंबर को चेतावनी दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इसमें तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी भाग लेंगे।साथ ही 7 दिसंबर को रसड़ा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर दोनों बार एसोसिएशन जिलाधिकारी को पत्रक सौंपेगा।इस मौके पर अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, सुनील चौरसिया, द्वारिका सिंह, इनल सिंह, संजय तिवारी, हंसनाथ सिंह, राधेश्याम चौबे, इंद्रदेव यादव, रामशब्द यादव, राजीव भारती, निश्चल सिंह, इंद्रजीत तिवारी आदि रहे। संचालन भानु प्रताप सिंह ने किया।