कार्यक्रमबलियामदद संस्थान

मदद संस्थान मासिक बैठक में, कई समितियां बनाकर सौंपी गई जिम्मेदारी


बलिया। जिस मनुष्य के अंदर इंसानियत नहीं है वह पशु के समान है। ईश्वर ने अगर हमें इंसान बनाकर धरती पर भेजा है, तो हमें समय-समय पर इंसानियत का परिचय देते रहना चाहिए। अपने से कमजोर, असहाय, बीमार, लाचार एवं बेहद जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आना चाहिए।
उक्त बातें सोमवार के दिन भृगु आश्रम स्थित ठाकुर जी अयोध्या धाम मंदिर में आयोजित मदद संस्थान की बैठक में संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कही। कहा कि हमारे अंदर ईश्वर ने अनेक शक्तियां निहित कर धरती पर भेजा है। हमें उसका उपयोग जीव जगत के कल्याण में करना चाहिए। बैठक में संस्थान के सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर सबको जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव व विचार रखें।
इस मौके पर अखिलानंद तिवारी, रणजीत सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, विजय गिरी, संतोष कुमार गुप्ता, नरेंद्र सिंह, निरंजन तिवारी, जितेंद्र मिश्र, गणेश जी सिंह, अखिलेश कुमार, रामायण जी प्रसाद, राधेश्याम सिंह, पन्नालाल गुप्ता, अभय गिरी, अरुणेश पाठक, श्रीभगवान चौधरी, रजनीकांत सिंह, नितेश पाठक, बब्बन विद्यार्थी, नित्यानंद पांडेय, विवेक सिंह, हिमांशु चौबे, पवन गुप्ता, राम जी गिरी, शंकर प्रसाद चौरसिया, दर्दर गिरी, सिद्धार्थ गुप्ता, समीर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। संचालन संस्थान के सचिव रणजीत सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button