
बलिया। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) रंजीत बहादुर यादव को इसी पद पर प्रतापगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।यह आदेश राज्य कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने जारी किया है। मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने अपने आदेश में पिछले दिनों प्रतापगढ़ के डीपीएम राज शेखर को बलिया एनएचएम के डीपीएम पद पर संबद्ध किया गया था। इसी क्रम में बलिया के डीपीएम रंजीत बहादुर यादव को प्रतापगढ़ के डीपीएम पद पर अगले आदेश तक संबद्ध किया है। मिशन निदेशक ने बलिया डीपीएम रंजित बहादुर यादव को यह भी आदेशित किया है कि वे तत्काल जिला कार्यक्रम ईकाई प्रतापगढ़ में अपनी योगदान आख्या देना सुनिश्चित करें। मिशन निदेशक के इस आदेश के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। बताया जाता है कि बलिया के डीपीएम रंजीत बहादुर यादव के खिलाफ परिवहन मंत्री की शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच भी चल रही है। गौरतलब हो कि एनएचएम बलिया में 18 करोड़ के गबन और अन्य अनियमितताओं की बड़ी खेल की गई है। इसकी जांच में तेजी आने से हड़कंप मचा हुआ है।