आदेश बन्दीबलियाबिग ब्रेकिंग
सप्ताहिक बंदी-रविवार को नपा बलिया एवं गुरुवार को नपा रसड़ा बाजार रहेगा बंद

बलिया। श्रम विभाग ने जिले के नगर एवं अधिसूचित कस्बों में स्थित दुकानों में सप्ताहिक बंदी नए साल 2025 को लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर घोषित किया है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेन्द्र ने बताया कि नगरपालिका बलिया बाजार रविवार को तथा नगरपालिका रसड़ा बाजार में गुरुवार को सप्ताहिक बंदी है। बिल्थरारोड बाजार में सोमवार को सप्ताहिक बंदी रहेगी। सहतवार, बांसडीह और रेवती में मंगलवार तथा मनियर, सिकंदरपुर और चितबड़ागांव में शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा। सप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराने की अपील की है। उल्लघंन पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।