
सोनभद्र( उत्तर प्रदेश) । चोपन थाना क्षेत्र में रेणुका नदी में सोमवार की दोपहर में नहाते समय गहरे पानी में डुबने से दो सगी बहनों समेत तीन किशोरियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तिनो शव बरामद कर लिए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बर्दिया गांव निवासी केदार की दो पुत्री 10वर्षीय सरिता व 12वर्षीय सुनिता और श्याम लाल की 15वर्षीय उषा और बबुन्दर की पुत्री काजल सोमवार को लगभग 2 बजे रेणुका नदी के पास मवेशी चराने के लिए गई थी। इसी बिच चारों किशोरियां रेणुका नदी में नहाने चली गई। नहाते समय तीन किशोरियां सरिता, सुनिता व उषा गहरे पानी में डुब गई जबकी काजल पानी से बाहर आ गई। घटना के बाद काजल दौड़ते हुए गांव गई और परिजनों को घटना के बारे में बताया। घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। खोजबीन के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके मौजूद रही। एसडीएम ओबरा विवेक कुमार ने घटना की बाबत एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शाम होने तक तीनो शव बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया की 15वर्षीय उषा पुत्री बबुन्दर व 10वर्षीय सरिता व 12वर्षीय सुनिता दोनों सगी बहन पुत्री केदार का शव बरामद कर लिया गया है। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।