कार्यक्रमनिर्माण कार्यबलियासहतवार

11 करोड़ से बनेगा बदहाल सहतवार-हल्दी मार्ग-विधायक केतकी सिंह ने खानपुर में किया भूमिपूजन

सहतवार(बलिया)। क्षेत्रिय विधायक केतकी सिंह ने रविवार को सहतवार क्षेत्र के खानपुर में आयोजित कार्यक्रम में वर्षों से बदहाल सहतवार, हल्दी मार्ग के निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा पाठ के साथ भूमिपूजन करते हुए कार्य शुभारंभ किया। लोक निर्माण विभाग लगभग 11 करोड़ 66 लाख की लागत से बदहाल सड़क का निर्माण करायेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार आमलोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। बांसडीह क्षेत्र में भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही घाघरा नदी की बाढ़ से बचाव के लिए मेरे प्रयास से लगातार कार्य हो रहा है। सहतवार हल्दी मार्ग पर सहतवार से हरपुर तक लगभग 4.80 किमी लम्बी सड़क 11 करोड़ 66 लाख रूपया से बनेगी। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी हैं तथा प्रथम किस्त का एक करोड़ तीस लाख रूपया अवमुक्त भी हो गया हैं। केतकी सिंह ने कहा कि वर्षों से खराब सड़क बनने से सहतवार, खानपुर, डुमरिया, हरपुर, बिंगही, बहुआरा, सोनवानी आदि गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सहतवार अस्पताल जनवरी माह से डाक्टर, डिजीटल एक्स-रे मशीन व प्रसव आदि अन्य सुविधाओं के साथ के शुरू कराया जायेगा। सहतवार के मंडी समिति का पुनरोद्धार कर शीघ्र शुरूआत होगा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केशरी प्रकाश व सहायक अभियंता आशीष शुक्ला, राणा प्रताप यादव, मिथिलेश तिवारी, शेंताशु गुप्ता,प्रमोद सिंह , प्रतुल ओझा, रंजन सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुनील प्रताप सिंह शैलू, उमेश राजभर,दुर्गेश मिश्र, शम्भू शरण बेहाल, आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button