
बांसडीह( बलिया)। क्षेत्र पंचायत परिसर में बुधवार को राज्य व केन्द्रीय वित्त योजनान्तर्गत विभिन्न भवनों के जीर्णोद्धार व नवनिर्मित सड़कों का मुख्य अतिथि एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू तथा विशिष्ट अतिथि विधायक केतकी सिंह ने लोकार्पण किया। ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी व प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रविशंकर सिंह पप्पू ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन सरकार में आमलोगों का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं। बांसडीह क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मैं हमेशा तैयार रहता हूं । विधायक केतकी सिंह ने कहा कि प्रधान व बीडीसी का गांव के विकास के लिए बड़ा दायित्व होता हैं। उनके द्वारा गांव का विकास करने के साथ ही देश के बड़े हिस्से का विकास भी हो जाता है। उन्होंने कहा केन्द्र व प्रदेश की ग्रामीण योजनाओं से गांवों के आमलोगों को सुविधा के लिए विकास कार्यों का लाभ मिल रहा हैं। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सुभासपा नेता सुनिल सिंह, राकेश वर्मा, तेजा सिंह, प्रेम सिंह, रंजन पाण्डेय, ध्रुव तिवारी, विनय सिंह, दिवाकर यादव, अनिल यादव, शंकर सिंह, दिनेश बिंद आदि थे।