
दुबहड़़(बलिया)। थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ के एएसआई मोहम्मद हाफिज अंसारी का निधन सोमवार को कोलकाता कैंप स्थित देसुन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया। मंगलवार को सीआईएस एफ के जवानों ने उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया गया। जहां सलामी के साथ शव का अन्तिम संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि मोहम्मद हाफिज अंसारी उम्र 51 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हमिद अंसारी निवासी शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी ने 1994 में पुलिस फोर्स में नौकरी पकड़ी। बिहार के धनबाद में 3 वर्षों तक हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत रहे। पदोन्नति होने के पर 29 अप्रैल 2025 को कोलकाता के दमदम स्थित एयरपोर्ट पर एएसआई के पद पर तैनात हुए। दो दिन सेवा करने के पश्चात ही उनका अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। जिन्हें कैंप स्थित देसुन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस दौरान जांच करने के बाद पेट में ट्यूमर होने की पुष्टि किया गया। लगातार चार महीने तक इलाज चलता रहा अचानक 14 जुलाई 2025 सोमवार को स्वास्थ्य अधिक बिगड़ गया और उनका इंतकाल हो गया। चुकी उनकी पत्नी आसमा बानो, इकलौता पुत्र मोहम्मद जावेद अंसारी, एवं चार पुत्रियां नाजीरा खातून, अंजुम तारा, तरन्नुम तारा, अक्सरा तारा भी उनके साथ दमदम में ही रहते थे। घटना की सूचना जैसे ही उनके परिजनों व गांव पहुंची क्षेत्र में सन्नाटा फैल गया। उधर इंतकाल होने के बाद कोलकाता के दमदम से सीआईएसएफ के जवानों द्वारा उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी लाया गया। जहां गार्ड ऑफ़ ऑनर देने के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को दादा के छपरा स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया।इस दौरान सीआईएसएफ के जवान सहित जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, बीडीसी प्रतिनिधि पवन गुप्ता तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट: