वक्फ बिल संसोधन के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने केलिए दुबहड़ पुलिस कर रही पेट्रोलिंग

दुबहड़, (बलिया)।वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर जनपद सहित दुबहड़ थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुबहड़ पुलिस एलर्ट मोड पर है। थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव घोड़हरा, उदयपुरा, शिवरामपुर, नगवा, अखार, शिवपुर दीयर नई बस्ती बेयासी, बसरिकापुर आदि गांव में पुलिस दलबल के साथ पेट्रोलिंग की जा रही है ।पैदल गस्त के दौरान विभिन्न आबादी वाले क्षेत्र प्रमुख मार्गो, चौराहों व बाजरों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की सघनता से चेकिंग की गई ।पैदल गस्त के दौरान आमजन व धर्म गुरुओं से संवाद कर शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी जारी की गई है। पैदल भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया जा रहा है।