
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पी.जी. कॉलेज पकवाइनार, रसड़ा में 93 यूपी बीएन एनसीसी के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल चौधरी के निर्देशन में सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में कैडेटों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के व्यवस्थापक शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है।पूर्व सैनिक साहस, सेवा और बलिदान के प्रतीक है। यह दिन सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने का अवसर है। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आज भी समाज में चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा का प्रेरणा स्रोत है।इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी डॉ. मो. अब्दुल रब सिद्दीकी, विजयशंकर, अरविंद सिंह, चंद्रशेखर, मनोज सिंह तथा बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।