
परसिया(बलिया)।अनन्त चतुर्दशी के पावन अवसर पर पराशरमुनि के तपोस्थली परसिया में रविवार को पारंपरिक मेला का आयोजन होगा जिसमे जनपद के कोने कोने के गाँव से श्रद्धांलु नर, नारी, बुजुर्ग, बच्चों भक्तो की भारी भीड़ होंगी । पराशरमुनि सरोवर मे रबिवार को प्रातः चार बजे से ही स्नान करने वाले श्रद्धांलूओ की भारी भीड़ उमड़ने लगेगी श्रद्धालू पराशरमुनि सरोवर मे स्नान कर पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और मंगल की कामना कर पुण्य का भागी बनेगे ।

मेला परिसर में शनिवार की सुबह से ही जनपद के कोने कोने दूकानदार पहुंचकर अपनी अपनी दुकाने लगाने मे जुटे है । मेला मे झूला,फल, जिलेबी, छाट, छोला, चामीन, खिलोने, लोहा, लकड़ी के बर्तन, तरह तरह की मिठाइयों के साथ श्रृंगार पूजन अर्चनआदि सामाग्री की सैकड़ो दूकान लगेंगी दुकानों पर विशेष रौनक रहेगी । बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मेले का आनंद लेने के लिये आते है ।सांय काल मन्दिर की भब्य आरती एवं भक्ति गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम से यहां का पूरा वातावरण को भक्तिमय बना हुआ है ।

पराशरमुनि आश्रम के पुजारी प0 चन्द्रभुषण ओझा (पप्पू) ने बताया कि यह मेला वर्षों से लग रहा है और इसे सामाजिक एकता और आस्था का प्रतीक माना जाता है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये शनिवार की सांय एडिसनल एसपी कृपा शंकर थानाध्यक्ष हल्दी रोहन राकेश सिंह पुरे दल बल के साथ पहुंच मेला ब्यवस्था का जायजा लिये सुरक्षा एवं स्वच्छता विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी । मेले की ब्यवस्था मे प्रधान नागेन्द्र प्रताप सिंह, पिंटू यादव, रबि सिंह, अमोद सिंह, अखिलेश ओझा सहित दर्जनों लोग पूरी निष्ठां के साथ लगे रहे ।