
रसड़ा(बलिया)। स्थानीय नगर के जामा मस्जिद बाबूइलाही मोहल्ला उत्तर पट्टी में जमीअत उलेमा रसड़ा की आवश्यक बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी की सहमति से मौलाना फजल ए अजीम को जमीअत उलेमा रसड़ा का सदर (अध्यक्ष), मुफ्ती अरमान व मौलाना अबु बकर को नायब सदर (उपाध्यक्ष), मौलाना नईम जफर को दूसरी बार जनरल सेक्रेटरी, मौलाना अबरार व शहाबुद्दीन अंसारी को नायब सेक्रेटरी तथा मुहम्मद जावेद को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस मौके पर हाजी वकील अहमद अंसारी, मुफ्ती असद, मौलाना आदिल, हाफिज आसिम जफर, नौशाद अहमद, मिस्बाहुल हक, मौलाना महताब, हाफिज शफीक, हाफिज खुशरू, हाफिज मेराज, हाफिज शाहिद जमाल, हाफिज रेहान, हाफिज इमरान, अली हुसैन, एहतेशाम अंसारी, शहजाद आलम, एजाज अहमद, शाहिद, अलकमा सैफ, रेहान, तनवीर, मजहर, यूसुफ, शाह फैसल, अजीजउल हक, बबलू आदि रहे।