
बांसडीह(बलिया)। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर विधायक केतकी सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार उपाध्याय बुधवार देर शाम क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इस दौरान विधायक के ससुर विश्राम सिंह ने उन्हें फेसबुक आईडी शिवेंद्र सत्यार्थी से की गई अभद्र टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भेजा। उक्त टिप्पणी से क्षेत्र में आक्रोश फैलने लगा था और शांति-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बन गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने पाया कि यह टिप्पणी समाज में तनाव बढ़ा रही है और किसी भी समय शांति भंग हो सकती है। इसके आधार पर आरोपी शिवेंद्र सत्यार्थी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 तथा आईटी एक्ट की धारा 72ए में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।